Google ने भारत में लॉन्च किया ‘Google for Startups’ स्किलिंग प्रोग्राम

गूगल ने बुधवार को ‘Google for Startups India’ के तहत एक नया एआई स्किलिंग प्रोग्राम लॉन्च करने की घोषणा की है। यह प्रोग्राम शुरुआती चरण के फाउंडर्स और नए एंटरप्रेन्योर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य ग्रोइंग जेनरेटिव एआई लैंडस्केप में भारतीय स्टार्टअप्स को सशक्त बनाना है।

यह ऑनलाइन ट्रेनिंग 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें प्रतिभागियों को Google Gemini, Nano Banana और Imagen जैसे एआई टूल्स का उपयोग कर एआई प्रोटोटाइप डेवलप करना सिखाया जाएगा। प्रोग्राम में आइडेशन, डिजाइन और डिप्लॉयमेंट पर भी गाइडेड वर्कशॉप्स होंगी।

गूगल के अनुसार, यह प्रोग्राम नॉन-टेक्निकल और क्रिएटिव फाउंडर्स को भी आसान, प्रॉम्प्ट-बेस्ड एआई टूल्स का इस्तेमाल कर तेजी से प्रोडक्ट आइडिया को कार्यशील मॉडल में बदलने में सहायता करेगा। प्रोग्राम पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

साथ ही, प्रोग्राम के चयनित प्रतिभागियों को अगले वर्ष जनवरी में होने वाले ‘Build The Future’ Showcase Event में अपने इनोवेशन को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

यह पहल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के स्टार्टअप हब, स्टार्टअप इंडिया, इंडियाAI मिशन और नैसकॉम के सहयोग से शुरू की गई है।

रजिस्ट्रेशन अब खुल चुके हैं, इच्छुक फाउंडर्स और एंटरप्रेन्योर्स startup.google.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।