Guru Purnima 2025 Daan: गुरु पूर्णिमा पर इन 5 चीजों का दान जरुर करें, सफलता दौड़ी चली आएगी

Guru Purnima 2025 Daan: गुरु पूर्णिमा का दिन गुरुओं की पूजा और जरुरतमंदों को दान देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन क्या दान करें, जानें पूर्णिमा पर कौन सी चीजें दान करने से क्या लाभ मिलता है.

Guru Purnima 2025 Daan: गुरु पूर्णिमा का दिन ईश्वर के समान माने गए गुरुओं को समर्पित होता है. इस दिन न सिर्फ अपने गुरु की पूजा की जाती है बल्कि वेदों के रचियता वेद व्यास जी की पूजा का भी विधान है. गुरु पूर्णिमा का दिन दान देने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन दिया गया दान डूबते करियर को पार लगाने, नौकरी में आ रही परेशानी से मुक्ति दिलाने और जीवन के तमाम कष्टों से छुटकारा दिलाने का काम करता है.

गुरु (Guru) की हमारे जीवन में महत्व को समझाने के लिए गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. गुरु पूर्णिमा पर लोग अपने गुरुओं को उपहार देते हैं और उनका आर्शीवाद लेते हैं. इस साल गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई 2025 को है. ऐसे में इस दिन क्या दान दें, राशि अनुसार दान देने से क्या लाभ होगा आइए जानें सभी सवालों के जवाब.

Guru Purnima पर ये 5 चीजें जरुर दान दें

गुरु पूर्णिमा के दिन विष्णु जी के मंदिर में पीली चीजें जैसे केला, चने की दाल, हल्दी, केसर मिला दूध आदि का दान करें.

वहीं इस दिन जरुरतमंद छात्रों को पढ़ाई से जुड़ी सामग्री जैसे कलम, पेंसिल, किताब, धार्मिक पुस्तक आदि का दान करें.

गुरु पूर्णिमा पर राशि अनुसार दान

  • मेष राशि- ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मेष राशि के लोगों को गुड़ और नारियल अपने गुरु को भेंट स्वरूप में देना चाहिए. आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए सबसे उत्तम उपाय है.
  • वृषभ राशि – इस राशि के लोग गुरु पूर्णिमा पर दूध में केसर मिलाकर गरीबों में बांटें. मान्यता है इससे भाग्य सुधरता है.
  • मिथुन राशि – गुरु पूर्णिमा पर आप गाय की सेवा करें, गुरुजन को फल भेंट करें. करियर में तरक्की के लिए ये उपाय सुलभ माना गया है.
  • कर्क राशि – कन्याओं को चावल से बनी खीर खिलाएं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और जीवन में तनाव कम होता है.
  • सिंह राशि – गुरु पूर्णिमा के दिन आपको गेहूं का दान करना चाहिए. इससे न सिर्फ सेहत में लाभ मिलता है बल्कि मान-प्रतिष्ठा बढ़ती है.
  • कन्या राशि – गुरु पूर्णिमा वाले दिन किसी योग्य ब्राह्मण और अपने गुरु को भोजन कराएं, उन्हें वस्त्र आदि का दान करें. गुरु के आशीर्वाद से जीवन में सकारात्मकता आती है.
  • तुला राशि – तुला राशि वाले जातकों को ग्रहों की अशुभता से मुक्ति पाने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन गरीब बच्चों को किताब, कलम का दान करना चाहिए.
  • वृश्चिक राशि – सुखी वैवाहिक जीवन, विवाह से संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के िए गुरु पूर्णिमा के दिन हल्दी दान करें.
  • धनु राशि – इस राशि के लोग पक्षियों को दान डालें और विष्णु जी के मंदिर में पीली चीजों का दान करें.
  • मकर राशि – मकर राशि वाले गुरु पूर्णिमा पर कबूतर, चिड़िया को दाना खिलाएं और जरुरतमंद को जूते, चप्पल, छाता, केला आदि दान केरं.
  • कुंभ राशि – इस राशि के जातक सौभाग्य की प्राप्ति के लिए गुरु पूर्णिमा पर माता पिता और गुरुओं के प्रति सदा सम्मान करने का संकल्प लें और काली उड़द दान करें.
  • मीन राशि – मीन राशि वाले इस दिन सुहाग की सामग्री का दान करें. इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.