हरियाणा में जीत ऐतिहासिक, जम्मू-कश्मीर में जनादेश स्वीकार : भाजपा

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को हरियाणा में अपनी जीत को ‘ऐतिहासिक’ बताया और जम्मू कश्मीर में जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश को आतंकवाद से मुक्त करना और वहां विकास करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ बनी रहेगी।

भाजपा ने हरियाणा चुनाव में 90 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की है। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में 90 में से 48 सीट जीती हैं। भाजपा ने 25.6 प्रतिशत के साथ सर्वाधिक वोट शेयर हासिल करते हुए 29 सीट जीतीं और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में पार्टी के प्रदर्शन को किसानों, गरीबों, पिछड़ों, जवानों और युवाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर अटूट विश्वास की जीत करार दिया और कहा कि राज्य की जनता ने जाति व क्षेत्र के आधार पर बांटने वाली कांग्रेस की नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह नकार दिया।

शाह ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘वीरभूमि की जनता ने जाति और क्षेत्र के आधार पर बांटने वाली कांग्रेस की नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह नकारते हुए भाजपा के 10 वर्षों के विकास और गरीब कल्याण के ट्रैक रिकॉर्ड को चुना है।’’

शाह ने कहा कि पहले लोकसभा चुनाव में और अब हरियाणा में, वोट हासिल करने के लिए ‘झूठे और हवाई वादे करने वाली कांग्रेस’ को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और जमीन पर परिणाम देने वाली भाजपा के साथ जनता चट्टान की तरह खड़ी रही।

उन्होंने कहा, ‘‘अपने वोट बैंक के लिए विदेश में जाकर देश का अपमान करने वालों को किसानों और जवानों की भूमि हरियाणा ने सबक सिखाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी का चुनकर आना हो या हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में बार-बार भाजपा सरकार का बनना, यह दर्शाता है कि भारतीय राजनीति में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा ने जिस प्रदर्शन की राजनीति के नए युग की शुरुआत की है, उसमें जनता का अटूट विश्वास है।’’

शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे अधिक मत प्रतिशत मिलने पर वहां की जनता का आभार जताते हुए कहा कि कश्मीर घाटी में अब लोकतंत्र फिर से जीवित हुआ है, क्योंकि लोगों ने बिना दहशतगर्दी और आतंक के अपने प्रतिनिधि चुने हैं।

उन्होंने इस ‘अभूतपूर्व बदलाव’ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार जताया और कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए संकल्पित है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर को आतंकमुक्त बनाकर देश के अन्य हिस्सों की तरह इसे विकसित बनाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अत्यंत हर्ष है कि 80 के दशक से आतंकवाद के आने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की जनता ने इतना पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव देखा और बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लिया।’’

चुनावों के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के लिए उन्होंने निर्वाचन आयोग, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर की जनता को बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस शासन में जिस जम्मू-कश्मीर में सिर्फ आतंक का राज था और हर दिन लोकतंत्र की हत्या होती थी, वहीं भाजपा शासन में लोकतंत्र का महापर्व पूरी शान और शांति से मनाया गया। जम्मू-कश्मीर की जनता को 1987 के विधानसभा चुनाव भी अच्छी तरह याद हैं, जब कांग्रेस ने खुलेआम धांधली कर लोकतंत्र का मजाक उड़ाया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसी कश्मीर घाटी में अब लोकतंत्र फिर से जीवित हुआ है। लोगों ने बिना दहशतगर्दी और आतंक के अपने प्रतिनिधि चुने। इस अभूतपूर्व बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से आभार।’’

शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और भाजपा को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीटें दी हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हरियाणा में ‘जीत की शानदार हैट्रिक’ लगाकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि लोगों को मोदी के मजबूत और सक्षम नेतृत्व के साथ-साथ सुशासन और विकास की राजनीति पर भरोसा है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई।”

सिंह ने कहा कि लोगों ने एक बार फिर नकारात्मक राजनीति को खारिज कर विकास की सकारात्मक राजनीति को अपना समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग भाजपा की विकास और गरीबों के कल्याण की नीतियों की सराहना कर रहा है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य के विकास पथ को मजबूत करने की दिशा में काम करती रहेगी।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी नीतियों में लोगों के अटूट विश्वास को दर्शाती है।

उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “यह जनादेश दिखाता है कि हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस की विभाजनकारी और तुष्टीकरण की राजनीति को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।”

नड्डा ने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश को स्वीकार करते हैं।”

उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र शासित प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, “हम विकास और राज्य में लोगों के हित के हर मुद्दे को उठाना जारी रखेंगे।”

हरियाणा के लिए भाजपा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य में भाजपा की जीत को ‘अभूतपूर्व और ऐतिहासिक’ करार दिया और कहा कि यह जनादेश दिखाता है कि हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस की जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद और नकारात्मक राजनीति को खारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा के ‘नॉन स्टॉप विकास’ की राजनीति को अपना आशीर्वाद दिया है।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *