अडाणी पावर और भूटान का संयुक्त कदम : वांगचू नदी पर बनेगा 570 मेगावाट का हाइड्रो प्रोजेक्ट

अडाणी पावर और भूटान की सरकारी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन के बीच एक बड़ा समझौता हुआ है। दोनों मिलकर भूटान की वांगचू नदी पर 570 मेगावाट क्षमता का जलविद्युत प्रोजेक्ट विकसित करेंगे।

इस परियोजना में लगभग 6,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। समझौते के तहत ड्रुक ग्रीन के पास 51% और अडाणी पावर के पास 49% हिस्सेदारी रहेगी। यह प्रोजेक्ट बिल्ड-ओन-ऑपरेट-ट्रांसफर मॉडल पर चलेगा और निर्माण कार्य की शुरुआत 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।

भूटान की ऊर्जा ज़रूरतें सर्दियों में सबसे ज़्यादा बढ़ जाती हैं। इस प्रोजेक्ट का मकसद उस मांग को पूरा करना है और अतिरिक्त बिजली को भारत को निर्यात करना भी शामिल है। इससे दोनों देशों के बीच स्वच्छ ऊर्जा सहयोग और मजबूत होगा।

हिमालयी क्षेत्र में टिकाऊ विकास और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिहाज़ से यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे भूटान की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और भारत को भी स्वच्छ ऊर्जा का नया स्रोत मिलेगा।