कटारिया इंडस्ट्रीज ने रतलाम वायर्स के तार विनिर्माण कारोबार का किया अधिग्रहण

स्टील वायर बनाने वाली कंपनी कटारिया इंडस्ट्रीज ने रतलाम वायर्स के तार विनिर्माण कारोबार का करीब 31 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा, इस अधिग्रहण से स्टील वायर क्षेत्र में उसकी स्थिति मजबूत होगी। रतलाम वायर्स स्टील वायर उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला बनाती है, जिसमें स्प्रिंग स्टील वायर, पीसी स्ट्रैंड वायर, गैल्वनाइज्ड तथा अनगैल्वनाइज्ड वायर शामिल हैं।

इसमें कहा गया, कटारिया इंडस्ट्रीज ने रतलाम वायर्स के वायर विनिर्माण प्रभाग का 30.6 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।

कटारिया इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक अरुण कटारिया ने कहा, ‘‘ इस अधिग्रहण से दोनों व्यवसायों के संयुक्त रूप से काम करने से हमारे ‘टर्नओवर’ तथा मुनाफे में वृद्धि होने की उम्मीद है। यह कदम हमारी दीर्घकालिक विकास रणनीति के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। साथ ही हमें उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला की बेहतर सेवा करने में सक्षम करेगा।’’

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *