लार्सन एंड टुब्रो को महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचा विकास के लिए मिला ‘‘बड़ा’’ ठेका

नयी दिल्ली, 21 अगस्त इंजीनियरिंग व निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को महाराष्ट्र में एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक ‘‘बड़ा’’ ठेका मिला है।

एलएंडटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि ठेका एलएंडटी की परिवहन बुनियादी ढांचा इकाई को मिला है।

कंपनी ने ठेके के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया। हालांकि, वह 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये तक के ठेकों को ‘‘बड़ा’’ बताती है।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ एलएंडटी को महाराष्ट्र में नवी मुंबई एअरपोर्ट इन्फ्लुएन्स नोटिफाइड एरिया (एनआईए) परियोजना के तहत नगर नियोजन योजना दो से सात में एकीकृत बुनियादी ढांचा विकास का ठेका मिला है।’’

ठेका शहर एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडको) से मिला है। यह सड़कों के एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास, विभिन्न प्रमुख तथा लघु संरचनाओं के निर्माण व संबद्ध विद्युत कार्यों से जुड़ा है।

एलएंडटी 27 अरब डॉलर की कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, हाई-टेक विनिर्माण तथा सेवाओं में जुड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *