लखनऊ: बुधवार भोर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी लखनऊ से लौट रहे थे, तभी तड़के करीब 4 बजे हादसे का शिकार हो गए. इन सभी की पहचान हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही यूनिवर्सिटी का स्टाफ पहुंच गया.
बताते हैं कि सभी डॉक्टर लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. मंगलवार रात वे कार से सैफई के लिए लौट रहे थे. कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सभी हादसे का शिकार हो गए. मौके पर ही 5 डॉक्टरों की मौत हो गई. जिन डॉक्टरों की मौत हुई है, उनमें डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ.नरदेव की पहचान हुई है. ये सभी पीजी कर रहे थे. कुछ अन्य के घायल होने की भी सूचना है.
इधर, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. यूनिवर्सिटी को भी खबर दी गई. साथ ही जान गंवाने वाले डॉक्टरों के परिजनों को खबर दी गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे के पीछे कोहरा कारण बताया जा रहा है. बता दें कि सर्दी की शुरुआत होते ही यूपी के कई जिलों में कोहरे के कारण रोज ही हादसे हो रहे हैं.