MUFG का बड़ा दांव, श्रीराम फाइनेंस में 20% हिस्सेदारी

जापान की दिग्गज बैंकिंग कंपनी मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप ने भारत के वित्तीय क्षेत्र में बड़ा निवेश करते हुए श्रीराम फाइनेंस में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है, जिससे भारत के लोन और फाइनेंस सेक्टर में वैश्विक भरोसा और मजबूत हुआ है।

यह सौदा करीब 4.4 अरब डॉलर यानी लगभग 39,600 करोड़ रुपए का है और इसे शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए अंजाम दिया गया है, जो भारतीय वित्तीय सेवा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

विशेषज्ञों के अनुसार यह निवेश अब तक का भारत का सबसे बड़ा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश है, जिससे यह साफ होता है कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों का भारत की अर्थव्यवस्था और क्रेडिट सिस्टम पर भरोसा लगातार बढ़ रहा है।

इस समझौते के तहत एमयूएफजी को श्रीराम फाइनेंस के बोर्ड में दो निदेशक नियुक्त करने का अधिकार मिलेगा, जिससे कंपनी के रणनीतिक फैसलों में जापानी बैंक की भागीदारी और प्रभाव बढ़ेगा।

श्रीराम फाइनेंस ने अपनी आधिकारिक फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने एमयूएफजी से करीब 39,618 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दी है, जिसके बदले 47,11,21,055 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

इन नए शेयरों की कीमत 840.93 रुपए प्रति शेयर तय की गई है, जो कंपनी के दीर्घकालिक विकास और पूंजी जरूरतों को ध्यान में रखकर निर्धारित की गई है।

यह सौदा भारत में पहले हुए कई बड़े विदेशी निवेशों से भी बड़ा है, इससे पहले एनबीडी द्वारा आरबीएल बैंक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन द्वारा यस बैंक और वारबर्ग पिंकस व एडीआईए द्वारा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में निवेश किया जा चुका है।

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस नई पूंजी का उपयोग लोन कारोबार को मजबूत करने, डिजिटल क्षमताएं बढ़ाने और लंबी अवधि के विस्तार योजनाओं को गति देने में किया जाएगा।

फिलहाल श्रीराम फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट 2.81 लाख करोड़ रुपए से अधिक है और देशभर में इसकी 3,225 से ज्यादा शाखाएं संचालित हो रही हैं।

यह सौदा अभी शेयरधारकों की मंजूरी और नियामक स्वीकृतियों के बाद अंतिम रूप लेगा, जिसके बाद इसे औपचारिक रूप से पूरा किया जाएगा।

इस बड़ी घोषणा के बाद बाजार में निवेशकों का उत्साह देखने को मिला और श्रीराम फाइनेंस के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 913.50 रुपए के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर भी है।