वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में पीएम-किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त ट्रांसफर की। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी का पहला दौरा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और किसानों को संबोधित किया।
किसानों को संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से, काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है। काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं।”
चुनाव की महत्ता
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत में 18वीं लोकसभा के लिए हुआ यह चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता, सामर्थ्य, और व्यापकता को दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है। काशी के लोगों ने सिर्फ सांसद ही नहीं, बल्कि तीसरी बार प्रधानमंत्री भी चुना है, इसलिए आप लोगों को डबल बधाई। इस चुनाव में देश के लोगों ने अभूतपूर्व जनादेश दिया है।”
किसानों और गरीबों के लिए नीतियाँ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैंने किसान, नौजवान, नारी शक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है। सरकार बनते ही सबसे बड़ा किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है। देश में गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो, ये फैसले करोड़ों लोगों की मदद करेंगे।”
काशी का विकास
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी काशी संस्कृति, ज्ञान, और सर्वविद्या की राजधानी रही है। काशी ने सारी दुनिया को दिखाया है कि हेरिटेज सिटी भी अर्बन डेवलपमेंट का नया अध्याय लिख सकती है। विकास और विरासत का मंत्र काशी में हर जगह दिखाई दे रहा है।”
महिला सशक्तिकरण
कार्यक्रम में उपस्थित आजीविका सखी गायत्री पांडे ने कहा, “पीएम मोदी काशी आ रहे हैं, हम लोगों को काफी खुशी है। महिलाओं को हर जगह सम्मान और मुकाम मिल रहा है। पीएम मोदी ने नारी शक्ति का सम्मान किया है।”
समूह सखी नीरज देवी ने कहा, “महिलाओं के हित में पीएम मोदी ने तमाम बड़े कदम उठाए हैं। महिला सशक्तिकरण को लेकर पीएम मोदी जोर देते रहे हैं। महिला सुरक्षा को हम लोग महसूस कर पा रहे हैं। आज महिलाएं आर्थिक स्वावलंबन और स्वरोजगार से जुड़ी हुई हैं।”
गंगा आरती और मंदिर दर्शन
किसानों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री गंगा आरती में हिस्सा लेने दशाश्वमेध घाट पहुंचे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थीं। इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और रात्रि विश्राम बरेका गेस्ट हाउस में किया।
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। इस दौरे से किसानों और स्थानीय जनता में उत्साह देखा गया। किसान विवेक कुमार जयसवाल ने कहा, “पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त दे रहे हैं। इस पैसे से किसान को बड़ी सहूलियत होती है। खाद्य बीज का पैसा निकल जाता है। हम लोग काफी उत्साहित हैं।”