प्रो कबड्डी लीग: हरियाणा स्टीलर्स का धांसू प्रदर्शन इस सीजन जारी है। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मैच में हरियाणा ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर ली। हरियाणा ने यह मैच 46-25 के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। इस सीजन हरियाणा ने यह 14वीं जीत हासिल की है।
तेलुगु टाइटंस के लिए कुछ भी सही घटित नहीं हो रहा है। टाइटंस को इस सीजन अपनी आठवीं पराजय का सामना करना पड़ा है। हरियाणा की टीम अंक तालिका में अन्य टीमों से काफी आगे चली गई है। शिवम पटारे ने 12 और विनय ने कुल 7 अंक हासिल किये। तेलुगु टाइटंस के लिए आशीष ने 13 अंक हासिल किये।
शुरुआती तीन मिनट में ही हरियाणा ने धमाल मचाते हुए बढ़त बना ली थी। इसके बाद टाइटंस ने प्रयास किया लेकिन स्टीलर्स के डिफेंस और रेडिंग विभाग ने मिलकर काम करते हुए स्कोर 7-4 कर दिया। ग्यारहवें मिनट तक हरियाणा ने दबदबा कायम कर दिया था। टाइटंस को ऑल आउट कर स्कोर 16-6 कर दिया। पहले हाफ में हरियाणा का एकछत्र राज देखने को मिला। तेलुगु टाइटंस मैच में कहीं नजर नहीं आई। स्टीलर्स ने दूसरी बार टाइटंस को आउट करते हुए स्कोर 28-9 कर दिया। इसी स्कोरलाइन के साथ पहला हाफ समाप्त हो गया। हाफ टाइम के बाद हरियाणा ने तीन अंक लेकर फासला कुछ कम किया लेकिन अब भी पहाड़ जैसा स्कोर सामने था।
तीस मिनट का गेम समाप्त होने के बाद स्कोर 35-16 था और हरियाणा की टीम अब भी आगे थी। टाइटंस के लिए इस लीड को पार करते हुए मुकाबला अपने नाम कर पाना आसान काम नहीं था। इस बीच हरियाणा के रेडिंग विभाग ने धमाकेदार अंदाज में अपना काम किया और स्कोर 42-20 पर चला गया।
अब समय खत्म हो चला था और टाइटंस को अपने डिफेंस के कारण बड़ी हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा। हरियाणा ने डिफेंस में 5 के मुकाबले 13 अंक हासिल किए जबकि रेड में उसे 17 के मुकाबले 27 अंक मिले।