राहुल गांधी ने अमेरिका में अपने ‘मूर्खतापूर्ण बयानों’ से ‘देशद्रोह’ किया: भाजपा

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी के खिलाफ हमला तेज करते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने अमेरिका में ‘अपने मूर्खतापूर्ण बयानों’ से ‘देशद्रोह’ किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘उन्होंने (राहुल ने) अमेरिका में भारत की जिस तरह की छवि पेश की है, उससे पूरा देश आहत हुआ है। राहुल गांधी ने अमेरिका में देशद्रोह किया है।’’

पात्रा ने कहा कि विपक्ष का नेता होने का राहुल का ‘अहंकार’ संसद में झलकता है और उनकी ‘मूर्खता’ अमेरिका में।

उन्होंने कहा, ‘‘जब जाति को जाति के खिलाफ खड़ा किया जाता है, धर्म को धर्म के खिलाफ खड़ा किया जाता है और विदेश में सिखों के बारे में कड़ी टिप्पणियां की जाती हैं तो इसे राष्ट्रद्रोह कहा जाता है।’’

पात्रा ने कहा कि जो लोग नहीं जानते कि विदेशी सरजमीं पर भारत को सही परिप्रेक्ष्य में कैसे पेश किया जाए और जो लगातार ‘हमारी मातृभूमि’ की अवहेलना करने का प्रयास करते हैं, उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

उन्होंने राहुल गांधी का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि ‘पनौती’ कौन है? ‘पप्पू’ और ‘पनौती’ साथ-साथ चलते हैं। पप्पू ने जो भी छुआ है, उसे विनाश का सामना करना पड़ा है… वह कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी ‘पनौती’ हैं।’’

पनौती’ शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जो अपने आस-पास के लोगों के लिए दुर्भाग्य या बुरी खबर लाता है।

पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस में पद संभालने के बाद से पार्टी को चुनावों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘लिख कर ले लीजिए, कांग्रेस तब तक नहीं उठेगी जब तक वह (राहुल गांधी) हैं। रॉकेट लॉन्च नहीं होगा क्योंकि इसमें कोई ईंधन नहीं है।’’

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *