सीबीआई ने अबूधाबी से वांछित आतंकवादी को लाने के लिए एनआईए और इंटरपोल के बीच समन्वय किया

नयी दिल्ली, नौ अगस्त केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी तरसेम सिंह को अबूधाबी से यहां लाने के लिये राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) तथा इंटरपोल के बीच समन्वय किया और उसके यहां पहुंचने पर उसे गिरफ्तार किर लिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

तरसेम सिंह मोहाली में स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस मुख्यालय पर आरपीजी हमले और अन्य आतंकी मामलों में वांछित है ।

अधिकारियों ने बताया कि इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस का सामना कर रहे सिंह को एनआईए का एक सुरक्षा मिशन अबूधाबी से लेकर यहां आया और दिल्ली पहुंचने के बाद शुक्रवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, “जिस व्यक्ति के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था, वह आतंकवाद से जुड़े अपराधों और आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण को लेकर एनआईए को वांछित था।’’

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सीबीआई ने एनआईए के अनुरोध पर 13 नवंबर 2023 को इंटरपोल महासचिवालय से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था। आरोपी का पता लगाने और उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल के सभी सदस्य देशों को वह रेड कॉर्नर नोटिस भेजा गया था।”

अधिकारियों ने बताया कि तरसेम सिंह घोषित आतंकवादी लखबीर लांडा का भाई है और आतंकी संगठन बब्बर खालिस्तान इंटरनेशनल (बीकेआई) का एक प्रमुख सदस्य है। उन्होंने बताया कि वह संयुक्त अरब अमीरात में आतंकवादियों – रिंडा और लांडा – के साथ काम करता था।

वह मई 2022 में मोहाली में पंजाब पुलिस पर आरपीजी हमले समेत कई अन्य मामलों में वांछित है।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *