परामर्श एवं शोध कंपनी टीफिशिएंट ने कहा है कि देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो लगातार तीसरी तिमाही में मोबाइल डेटा ट्रैफिक में दुनिया में सबसे आगे रही है।
टीफिशिएंट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कई दूरसंचार कंपनियों के मोबाइल डेटा ट्रैफिक आंकड़ों वाला चार्ट साझा करते हुए यह जानकारी दी। इसमें जियो, चाइना मोबाइल, एयरटेल, चाइना यूनिकॉम और वोडाफोन आइडिया जैसी दूरसंचार कंपनियों के आंकड़े दिए गए हैं।
टीफिशिएंट ने कहा, ‘‘रिलायंस जियो लगातार तीसरी तिमाही में मोबाइल डेटा ट्रैफिक में दुनिया में सबसे आगे रही। चाइना मोबाइल में सालाना आधार पर सिर्फ दो प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि जियो एवं चाइना टेलीकॉम में 24 प्रतिशत और एयरटेल में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई।’’
रिलायंस जियो का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 23.1 प्रतिशत बढ़कर 6,231 करोड़ रुपये हो गया है जबकि उसका परिचालन राजस्व 14.5 प्रतिशत बढ़कर 28,338 करोड़ रुपये हो गया।
सितंबर तिमाही के अंत में जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 47.88 करोड़ थी जो जून तिमाही के 48.97 करोड़ ग्राहकों से कम है। हालांकि, कंपनी 14.8 करोड़ 5जी ग्राहकों के साथ चीन के बाहर सबसे बड़ी 5जी परिचालक बनी हुई है।