केंद्रीय बजट पर संसद में हंगामा, सत्ता और विपक्ष में तकरार जारी

मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट के बाद से संसद में राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। बजट पर पहले दिन की चर्चा में लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में तीखी बहस देखने को मिली। कांग्रेस, टीएमसी और समाजवादी पार्टी जैसे विपक्षी दल सरकार पर हमलावर रहे, जबकि सत्ता पक्ष ने भी अपने तेवर बुलंद रखे।

बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रिया:

विपक्षी दलों ने बजट को ‘कुर्सी बचाओ’ और ‘जुमला बजट’ करार दिया है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने बजट की आलोचना करते हुए इसे जनता की समस्याओं से दूर बताया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि यह बजट ‘शून्य’ और ‘जुमला’ है। वहीं, टीएमसी और समाजवादी पार्टी ने भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।

सत्ता पक्ष का पलटवार:

बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने बजट की सराहना करते हुए इसे ‘दूरदृष्टि’ और ‘विकसित भारत’ वाला बताया। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, “पहले INDI गठबंधन तय करे कि उनका बजट को लेकर स्टैंड क्या है? अगर किसी राज्य को उसका अधिकार दिया जाए, तो INDI गठबंधन के लोग उस राज्य के लोगों का अपमान कैसे कर सकते हैं?” उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी पर भी तंज कसते हुए पूछा कि क्या वे मल्लिकार्जुन खरगे की बातों से सहमत हैं और क्या वे नीति आयोग का बहिष्कार करेंगे?

चर्चा का सिलसिला जारी:

आज भी संसद में केंद्रीय बजट पर चर्चा जारी रहेगी। माना जा रहा है कि पहले दिन की तरह ही बजट पर चर्चा का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहेगा। यह बहस न केवल राजनीतिक दलों के बीच तीखी बहस की गवाह बनेगी, बल्कि यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बजट पर विपक्ष और सरकार के बीच कौन सा रुख प्रबल रहेगा।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *