सुजलॉन को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से 1,166 मेगावाट पवन ऊर्जा का मिला ठेका

अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से 1,166 मेगावाट का भारत का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा ठेका मिला है।

कंपनी बयान के अनुसार, सुजलॉन गुजरात में एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी) की दो परियोजनाओं और इंडियनऑयल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एनजीईएल की एक समूह कंपनी) की एक परियोजना में हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर तथा 3.15 मेगावाट की निर्धारित क्षमता वाले एस144 के कुल 370 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगी।

इस ठेके के साथ सुजलॉन की संचीय ऑर्डर बुक तीन सितंबर 2024 तक करीब पांच गीगावाट हो गई।

सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, ‘‘ हम देश की प्रमुख पवन ऊर्जा मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) के रूप में एनटीपीसी लिमिटेड की अक्षय शाखा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ साझेदारी कर खुश हैं।’’

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *