लंदन की सार्वजनिक परिवहन एजेंसी ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (TfL) की वेबसाइट में सेंध लगाने के मामले में चार किशोरों पर साइबर अपराध का आरोप लगा है। ब्रिटेन की पुलिस के मुताबिक इन लड़कों ने अगस्त में TfL के ऑनलाइन टिकटिंग और सूचना सिस्टम में हैकिंग की कोशिश की थी। जांच में सामने आया कि उन्होंने नेटवर्क की कुछ सुरक्षा परतों को तोड़कर अंदर घुसने की योजना बनाई, लेकिन बड़ी क्षति होने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है। गिरफ्तारी लंदन और आसपास के इलाकों से हुई। सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन पर कंप्यूटर मिसयूज़ एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। सुनवाई अगले महीने तय की गई है। दोषी पाए जाने पर उन्हें भारी जुर्माने के साथ किशोर सुधार गृह में सजा हो सकती है।
TfL ने बयान जारी कर कहा कि यात्री डेटा सुरक्षित है और सेवा में कोई बाधा नहीं आई। एजेंसी ने बताया कि सुरक्षा टीम ने समय रहते संदिग्ध गतिविधि पकड़ ली थी। फिलहाल सिस्टम की अतिरिक्त जांच की जा रही है और साइबर सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है।
ब्रिटेन की साइबर क्राइम यूनिट ने लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसे हमले सिर्फ सरकारी वेबसाइटों तक सीमित नहीं रहते, निजी कंपनियों और आम उपभोक्ताओं को भी निशाना बनाते हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि यह मामला बताता है कि कम उम्र के लोग भी हाई-लेवल तकनीकी ज्ञान के साथ बड़े नुकसान की कोशिश कर सकते हैं।