आयकर रिटर्न की आख़िरी तारीख़ नज़दीक, पोर्टल की गड़बड़ियों से करदाता परेशान

आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न भरने की आख़िरी तारीख़ 15 सितंबर 2025 है, लेकिन ई-फाइलिंग पोर्टल की बार-बार की तकनीकी खामियों ने करदाताओं और टैक्स पेशेवरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कभी साइट डाउन हो रही है, कभी अपलोडिंग धीमी पड़ रही है और कई बार एरर मैसेज आ रहा है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पहले ही इन दिक्कतों को देखते हुए 31 जुलाई की मूल समयसीमा बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी थी। इसके बावजूद हालात सुधरते नहीं दिख रहे। 12 सितंबर तक सिर्फ 5.47 करोड़ रिटर्न भरे जा सके हैं, जबकि करीब दो करोड़ लोग अब भी फाइलिंग का इंतज़ार कर रहे हैं।

इन हालात में ऑल इंडिया टैक्स बार एसोसिएशन और कई भाजपा सांसदों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से समयसीमा को 15 अक्टूबर तक बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि पोर्टल की तकनीकी समस्याओं के साथ-साथ कुछ राज्यों में प्राकृतिक आपदाओं ने भी फाइलिंग की रफ्तार पर असर डाला है।

वहीं आयकर विभाग का दावा है कि पोर्टल चालू है और किसी नई तारीख़ की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है। अब सभी की नजरें वित्त मंत्रालय के अगले कदम पर हैं कि आख़िरी समय में करदाताओं को राहत मिलेगी या नहीं।