ऑक्सीजन के बिना 14 चोटियों पर चढ़कर इस पर्वतारोही ने रचा इतिहास, अब मिला सम्मान

काठमांडू: जाने-माने नेपाली पर्वतारोही मिंगमा जी शेरपा को शुक्रवार को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अतिरिक्त ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना 8,000 मीटर से अधिक ऊंची सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाला पहला नेपाली पर्वतारोही बनकर इतिहास रचा था। मिंगमा (38) अक्टूबर में तिब्बत में शीशा पंगमा (8,027 मीटर ऊंची) चोटी पर अपराह्न लगभग चार बज कर छह मिनट पर पहुंचे और अतिरिक्त ऑक्सीजन के उपयोग के बिना 8,000 मीटर की 14 चोटियों पर चढ़ने वाले नेपाल के पहले पर्वतारोही बन गए। 

2007 में एवरेस्ट पर की थी चढ़ाई

पर्यटन, संस्कृति एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री अरुण कुमार चौधरी ने शुक्रवार को काठमांडू में नेपाल पर्वतारोहण संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मिंगमा को सम्मानित किया। डोलखा जिले के रोलवालिंग ग्रामीण नगर पालिका में जन्मे मिंगमा ने पहली बार 2007 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट (8,848.86 मीटर) पर चढ़ाई की और चार अक्टूबर, 2024 को माउंट शीशा पंगमा (8,027 मीटर) पर चढ़कर अपना मिशन पूरा किया। पेशे से ‘माउंटेन गाइड’ मिंगमा छह बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ चुके हैं। वह नेपाल में पर्वतारोहण एजेंसी ‘इमैजिन नेपाल’ के मालिक भी हैं। 

सरकार से की ये मांग

मिंगमा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”पहाड़ी देश नेपाल का नागरिक होने के नाते, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में अपने देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के 14 ऊंची चोटियों पर चढ़ने का साहस किया।” उन्होंने सरकार से आपात स्थिति का सामना करने वाले पर्वतारोहियों को बचाने के लिए सुविधाओं से लैस एक स्थायी बचाव दल बनाने का अनुरोध किया ताकि देश में पर्वतीय पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सुविधाओं से लैस बचाव दल की अनुपस्थिति में कई शेरपाओं की जान खतरे में पड़ जाती है।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *