ईसा सन 2026 से पहले घर की ऊर्जा सुधारने के वास्तु उपाय

नया साल केवल कैलेंडर बदलने का नहीं बल्कि जीवन और घर में नई ऊर्जा भरने का अवसर होता है, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की ऊर्जा सीधे स्वास्थ्य, धन और मानसिक स्थिति को प्रभावित करती है, इसलिए 2026 के स्वागत से पहले घर को व्यवस्थित करना बेहद जरूरी माना जाता है।

वास्तु शास्त्र में कबाड़ और फालतू सामान को रुकी हुई ऊर्जा का मुख्य कारण बताया गया है, पुराने अखबार, टूटे बर्तन, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान और लंबे समय से इस्तेमाल न होने वाली चीजें घर में नकारात्मक प्रभाव डालती हैं, ऐसे सामान को दान या रिसाइकल करने से नई ऊर्जा का प्रवेश आसान होता है।

टूटे-फूटे और खराब सामान को संभालकर रखना भी वास्तु दोष माना जाता है, बंद घड़ी, खराब कुर्सी, चरमराते दरवाजे और खराब स्विच जीवन में रुकावट और ठहराव का संकेत देते हैं, इसलिए इन्हें तुरंत ठीक करना या घर से हटाना बेहतर माना गया है।

घर के कोनों में जाले और गंदगी को वास्तु में विशेष रूप से नकारात्मक माना गया है, जाले यह दर्शाते हैं कि उस स्थान पर लंबे समय से ध्यान नहीं दिया गया, इससे ऊर्जा रुक जाती है और घर में तनाव और आलस बढ़ सकता है।

वास्तु के अनुसार अव्यवस्थित घर अनियंत्रित खर्चों और मानसिक अशांति को बढ़ावा देता है, जब घर साफ, रोशन और व्यवस्थित होता है, तो विचार भी स्पष्ट रहते हैं और आर्थिक स्थिरता बनी रहती है, इसलिए नए साल से पहले घर की सफाई को प्राथमिकता देना शुभ माना जाता है।