वोल्टास, ब्लू स्टार सहित 38 आवेदक ‘व्हाइट गुड्स’ के लिए पीएलआई योजना के तीसरे दौर में

डाइकिन, वोल्टास और ब्लू स्टार सहित 38 कंपनियों ने व्हाइट गुड्स (एसी और एलईडी आदि) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तीसरे दौर में 4,121 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ आवेदन दायर किए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सरकार ने जुलाई में एयर कंडीशनर (एसी) और एलईडी लाइट के लिए 6,238 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए फिर से आवेदन लेने शुरू कर दिए थे।

सरकार ने अधिक कंपनियों को इस योजना के दायरे में शामिल करने के लिए ऐसा किया।

आवेदकों में 20 एसी कलपुर्जों (3,679 करोड़ रुपये) और 18 एलईडी लाइट (442 करोड़ रुपये) के लिए हैं।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि इस योजना से क्षेत्र को लाभ मिल रहा है। मूल्य संवर्धन 25 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 50 प्रतिशत हो गया है।

उद्योग के अनुसार, आने वाले वर्षों में मूल्य संवर्धन लगभग 80 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों (2028-29 तक) में 38 कंपनियों द्वारा एसी कलपुर्जों और एलईडी लाइट के लिए लगभग 55,877 करोड़ रुपये का उत्पादन हासिल करने की उम्मीद है। इससे 47,851 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *