महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के शपथग्रहण को लेकर नया अपडेट आ गया है. सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे अब फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. देवेंद्र फडणवीस के मनाने पर वे मान गए हैं. इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप चुन लिया गया है. उन्होंने राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. 5 दिसंबर को शाम 5:30 बजे शपथग्रहण होगा. लेकिन सबकी नजर एकनाथ शिंदे पर थी. क्या शिंदे देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का हिस्सा होंगे? क्या वे उपमुख्यमंत्री की शपथ लेंगे ? देवेंद्र फडणवीस के बयान से चर्चा तेज हो गई. लेकिन आज शाम देवेंद्र फडणवीस उन्हें मनाने के लिए फिर शिंदे के सरकारी आवास वर्षा पहुंचे. फडणवीस चाहते हैं कि शिंदे उनके साथ शपथ लें, लेकिन एकनाथ शिंदे अभी सोचने के लिए कुछ वक्त चाहते थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि शिंदे राजी हो गए हैं और महायुति का टेंशन खत्म हो गया है.
इससे पहले शिंदे गुट के नेता उदय सामंत के बयान से सस्पेंस बढ़ गया है. सामंत ने कहा, पार्टी नेताओं की मांग है कि एकनाथ शिंदे शपथ ग्रहण करें, ये हमारी जिद है और उन्हें जिद स्वीकार करनी चाहिए. उदय सामंत ने ये भी कहा कि एकनाथ शिंदे कैबिनेट में रहें यह सिर्फ हमारी ही इच्छा नहीं है, बल्कि आम शिवसैनिकों की भी इच्छा है. हमें भरोसा है कि वे हमारी मांग मानेंगे. एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. अगर वे शपथ लेते हैं तो कई और योजनाएं महाराष्ट्र के लोगों के लिए आएंगी.