Ghaziabad fire

दीपावली पर गाजियाबाद में लगी 48 जगहों पर आग, फायर सर्विस की सतर्कता से बची बड़ी दुर्घटना

गाजियाबाद:
दीपावली के पर्व पर जहां पूरे शहर में रोशनी और उल्लास का माहौल था, वहीं पटाखों और लापरवाही के कारण कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं।
फायर सर्विस विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से हालांकि सभी घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

24 घंटे में 48 फायर कॉल्स

फायर सर्विस गाजियाबाद के अनुसार, 20 अक्टूबर सुबह 6 बजे से लेकर 21 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक कुल 48 फायर कॉल्स प्राप्त हुईं।
इनमें —

फ्लैट और मकानों से संबंधित 14 घटनाएं,

दुकान और शोरूम में 7,

वाहनों में 3,

फैक्ट्री व गोदाम में 5,

कूड़ा और कबाड़ में 15,

मीटर, ट्रांसफार्मर या वॉटर कूलर से जुड़ी 2,

तथा अन्य श्रेणी में 2 घटनाएं शामिल थीं।

फायर टीमों ने सभी स्थानों पर पहुंचकर आग पर समय रहते नियंत्रण पाया।

मुख्य घटनाएं

सबसे बड़ी घटना साहिबाबाद के मोहन नगर स्थित अजंता कंपाउंड की फैक्ट्री में आग लगने की रही।
इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र के नंदग्राम में एक पन्नी के गोदाम में आग भड़क गई, जिसे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया।

एक अन्य घटना में संजय नगर में दुकानों के बाहर खड़ी छह बाइक और स्कूटी में आग लग गई, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं।

तत्परता से टली बड़ी अनहोनी

विभाग के अनुसार, 14 हॉटस्पॉट स्थानों पर पहले से ही फायर टेंडर तैनात किए गए थे, जिससे रिस्पॉन्स टाइम में उल्लेखनीय सुधार हुआ।
तेजी से कार्रवाई के चलते आग को फैलने से रोका जा सका और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।