फर्जी ‘कोस्टा सेविंग्स’ ऐप से सावधान: मुंबई पुलिस EOW का अलर्ट, करोड़ों की ठगी का खुलासा
मुंबई। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने निवेशकों को ‘कोस्टा सेविंग्स’ नामक मोबाइल ऐप से सावधान रहने की सलाह दी है। पुलिस के अनुसार यह ऐप एक फर्जी निवेश प्लेटफ़ॉर्म साबित हो रहा है, जो तेज और ऊंचे रिटर्न का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है।
हाल के दिनों में EOW को इस ऐप से जुड़ी कई शिकायतें मिली हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि ऐप 20 से 30 प्रतिशत मासिक रिटर्न का दावा करता था, जो किसी भी वैध निवेश योजना में संभव नहीं है। पुलिस जांच में पता चला है कि यह ऐप न तो आरबीआई, न ही सेबी और न किसी अन्य वित्तीय नियामक संस्था से मान्यता प्राप्त है।
फॉरेंसिक जांच में सामने आया है कि ऐप के सर्वर विदेशों में स्थित हैं, जिससे लेन-देन और ऑपरेटर्स का पता लगाना जटिल हो गया है। ऐप के जरिए अब तक सैकड़ों लोग ठगी का शिकार बन चुके हैं और नुकसान करोड़ों रुपए में पहुंच गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह फर्जी प्लेटफ़ॉर्म खासतौर पर युवाओं और मध्यम वर्ग को निशाना बना रहा था, जो ऑनलाइन कम समय में अधिक मुनाफा पाने की उम्मीद में निवेश करते हैं।
मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी निवेश ऐप में पैसे लगाने से पहले उसकी वैधता आरबीआई, सेबी या संबंधित नियामक संस्थाओं की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जांच लें।
जिन लोगों ने पहले ही ‘कोस्टा सेविंग्स’ ऐप में निवेश किया है, उन्हें तुरंत पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क करने के लिए कहा गया है। शिकायत दर्ज करने के लिए ईमेल के ज़रिए ट्रांजेक्शन डिटेल्स, भुगतान रसीदें, बैंक स्टेटमेंट और ऐप से जुड़े स्क्रीनशॉट भेजे जा सकते हैं।
EOW इस मामले में शामिल नेटवर्क की पड़ताल कर रही है और संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज़ करने की कार्रवाई जारी है। अधिकारियों ने कहा कि समय पर शिकायत दर्ज कराने से ठगे गए पैसे वापस पाने की संभावना बढ़ जाती है।
