शेख हसीना को सजा से पहले बांग्लादेश में बवाल, ढाका समेत कई जिलों में हाईवे जाम

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने से पहले देशभर में तनाव गहरा गया है। आवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने ढाका सहित पांच जिलों में हाईवे जाम कर दिया और हसीना के खिलाफ दर्ज “फर्जी मामलों” को वापस लेने तथा फरवरी में चुनाव तारीखों की घोषणा की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान कई जगह उनकी पुलिस से झड़प हुई, जिसके मद्देनज़र यूनुस प्रशासन ने 400 से अधिक पुलिस और पैरामिलिट्री जवान तैनात किए हैं। ढाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दो बम धमाके भी हुए हैं।

13 नवंबर को सजा की तारीख घोषित होने के बाद से ही आवामी लीग समर्थकों ने देशव्यापी प्रदर्शन तेज कर दिए थे, जिसके जवाब में बीएनपी और बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए और कई स्थानों पर जुलूस निकाले।

17 नवंबर को इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल शेख हसीना के खिलाफ फैसला सुनाएगा, जिसमें उन्हें 2024 के छात्र आंदोलन में हिंसा भड़काने और मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी माना गया है।

राजधानी ढाका में बढ़ती आगजनी और हिंसा को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती और कठोर कर दी गई है तथा बीजीबी की 12 अतिरिक्त टुकड़ियां शहर भर में लगातार गश्त कर रही हैं।