इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने सोमवार को घोषणा की कि कंपनी ने गुजरात के ज्योति-1 तेल कुएं से कच्चे तेल का उत्पादन शुरू कर दिया है। इस कदम से देश के घरेलू तेल उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत समर्थन मिलेगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस उपलब्धि को “छोटी लेकिन भारत की अपस्ट्रीम प्रोग्रेस में महत्वपूर्ण उपलब्धि” बताया। उनके अनुसार, IOC ने 14 नवंबर 2025 को ब्लॉक CB-ONN-2005/9, IUVL साइट पर ज्योति-1 कुएं से पहला उत्पादन प्राप्त किया।
पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि इंडियन ऑयल जैसी ऊर्जा महारत्न कंपनी के लिए यह एक बड़ा मोड़ है, जो अब अपस्ट्रीम तेल एवं गैस क्षेत्र में अपने कदम और आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पेट्रोलियम मंत्रालय, डीजीएच और इंडियन ऑयल के संयुक्त एवं समन्वित प्रयासों का परिणाम है। साथ ही, यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऊर्जा स्वतंत्रता बढ़ाने और घरेलू संसाधनों के बेहतर उपयोग के व्यापक राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप है।
सरकार इस समय विभिन्न माध्यमों से भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने पर लगातार कार्य कर रही है। इससे पहले मंत्री ने बताया था कि भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने अमेरिका से 2.2 MTPA एलपीजी आयात के लिए समझौता किया है, जिससे देश में किफायती गैस उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
