कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय वायुसेना का फ्लाईपास्ट इस वर्ष बेहद खास रहा, वायुसेना के जांबाज फाइटर पायलटों ने आसमान में ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन बनाया जो ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित था।
गणतंत्र दिवस परेड में फ्लाईपास्ट सबसे आकर्षक कार्यक्रमों में माना जाता है, इस वर्ष फ्लाईपास्ट में कुल 29 विमान शामिल हुए जिनमें 16 फाइटर विमान 4 ट्रांसपोर्ट विमान और 9 हेलीकॉप्टर शामिल थे।
इस फ्लाईपास्ट में राफेल सुखोई 30 एमकेआई मिग 29 और जगुआर जैसे लड़ाकू विमान शामिल रहे, वहीं रणनीतिक क्षमता वाले सी 130 और आधुनिक सी 295 सैन्य ट्रांसपोर्ट विमान भी आसमान में गर्जना करते नजर आए।
वायुसेना के विमानों ने अर्जन फॉर्मेशन वज्रांग फॉर्मेशन वरुण फॉर्मेशन और विजय फॉर्मेशन भी प्रस्तुत किए, ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन में 2 राफेल 2 मिग 29 दो सुखोई 30 और एक जैगुआर विमान शामिल रहे।
बताया जाता है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पिछले वर्ष पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, उसी अभियान में शामिल भारतीय लड़ाकू विमान इस वर्ष परेड में जनता के सामने उड़े।
फ्लाईपास्ट में भारतीय वायुसेना के चार एमआई 17 हेलीकॉप्टर ध्वज फॉर्मेशन में नजर आए, ये हेलीकॉप्टर राष्ट्रीय ध्वज आर्मी नेवी और वायुसेना के ध्वज लहराते दिखाई दिए।
वायुसेना ने अपने अनुशासन नेतृत्व और पेशेवर उत्कृष्टता का शानदार प्रदर्शन किया, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से लेकर कर्तव्य पथ तक वायुसेना के अधिकारी और बैंड की सक्रिय भागीदारी रही।
श्रद्धांजलि समारोह में स्क्वाड्रन लीडर हेमंत सिंह कन्यार गार्ड ऑफ ऑनर के कमांडर रहे, वहीं मुख्य समारोह में फ्लाइट लेफ्टिनेंट अक्षिता ढांकर ने ध्वजारोहण से जुड़ी जिम्मेदारी निभाई।
गणतंत्र दिवस 2026 ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्षों को समर्पित रहा, परेड में राष्ट्रगीत की धुन प्रमुखता से बजाई गई और तीनों सेनाओं की 18 मार्चिंग टुकड़ियां और 13 बैंड शामिल हुए।
परेड के तुरंत बाद राफेल सुखोई सी 295 मिग 29 अपाचे एलसीएच एएलएच और एमआई 17 जैसे विमान और हेलीकॉप्टर ने फ्लाईपास्ट किया, गणतंत्र दिवस परेड में तीनों सेनाओं के स्वदेशी हथियार और उपकरण भी प्रदर्शित किए गए।
