उत्तर कोरिया की मिसाइल लॉन्च पर जापान ने दर्ज कराई कड़ी आपत्ति

जापान ने मंगलवार को उत्तर कोरिया द्वारा दो बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद सख्त विरोध दर्ज कराया, जापानी रक्षा मंत्रालय के अनुसार मिसाइलें जापान सागर की दिशा में दागी गईं और उनमें से एक ने लगभग 80 किलोमीटर की ऊंचाई और करीब 350 किलोमीटर की दूरी तय की।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि मिसाइलें प्योंगयांग के उत्तरी हिस्से से स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च की गईं, जबकि जापानी अधिकारियों ने कहा कि ये मिसाइलें जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरी प्रतीत होती हैं।

घटना के बाद जापानी सरकार ने उत्तर कोरिया की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की, प्रधानमंत्री साने तकाइची ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जानकारी एकत्र करें और यह सुनिश्चित करें कि समुद्री जहाजों और विमानों की सुरक्षा प्रभावित न हो।

जापानी अधिकारियों के अनुसार मिसाइल लॉन्च से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना अब तक नहीं है, और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति की निगरानी कर रही हैं।

उधर यूएस फोर्सेज कोरिया ने कहा कि वह मिसाइल प्रक्षेपण से अवगत है और अमेरिका अपने क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ करीबी समन्वय में है, साथ ही क्षेत्रीय रक्षा प्रतिबद्धता दोहराई गई।

यूएस फोर्सेज कोरिया ने स्पष्ट किया कि मौजूदा आकलन के अनुसार यह मिसाइल लॉन्च अमेरिका, उसके सैनिकों या सहयोगी देशों के लिए तत्काल खतरा उत्पन्न नहीं करता।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण बढ़ा रहा है, दिसंबर में किम जोंग-उन ने लंबी दूरी की रणनीतिक क्रूज मिसाइल परीक्षणों की निगरानी की और परमाणु बलों के “असीमित और निरंतर विकास” का आह्वान किया था।

योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार उत्तर कोरिया ने हालिया अभ्यास येलो सी में किए, जिनका उद्देश्य रणनीतिक जवाबी हमले की क्षमता की “पूर्ण विश्वसनीयता और युद्ध तत्परता” प्रदर्शित करना था।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने दावा किया कि उत्तर कोरिया की रणनीतिक क्रूज मिसाइलों ने पूर्व निर्धारित पथ पर 10,199 और 10,203 सेकंड तक उड़ान भरकर अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक साधा।