गुंटूर, आंध्र प्रदेश में एक वीडियो सामने आया है जिसमें YSR कांग्रेस के MLA अन्नाबाथुनी शिवकुमार ने एक वोटर को थप्पड़ मारा। इस पर वोटर ने भी उन्हें जवाब में थप्पड़ मारा। इसके बाद विधायक के समर्थकों ने उस व्यक्ति को पिटा। जब विधायक कतार में नहीं आए, तो उसने विधायक को टोका, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ।
