दक्षिण अमेरिका की सबसे तेज यात्रा का विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहे भारतीय साइकिलिस्ट की मौत

दक्षिण अमेरिका की सबसे तेज 10,000 किलोमीटर की यात्रा करने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के प्रयास में चिली में एक वाहन की चपेट में आने से 36 वर्षीय भारतीय साइकिलिस्ट की मौत हो गई. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है.

मिनी बस ने कुचला

स्थानीय रेडियो नेटवर्क ‘रेडियो पॉलिना’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि मोहित कोहली को बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे (स्थानीय समयानुसार) पोजो अलमोंटे कम्यून में रूट संख्या पांच पर एक मिनी बस ने कुचल दिया. पोजो अलमोंटे अग्निशमन विभाग के अधीक्षक एफ्रेन लिलो के अनुसार, कोहली की मौके पर ही मौत हो गई.

खबर के मुताबिक, प्रारंभिक जांच और दुर्घटना के कारणों को स्पष्ट करने के लिए राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसी के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. इक्विक पुलिस के यातायात दुर्घटना जांच अनुभाग (एसआईएटी) के लेफ्टिनेंट एलेक्सिस गुटिरेज कोरबालन ने बताया, “गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उनकी (कोहली की) मौत हो गई.”

कार्टाजेना से शुरू की यात्रा

कोहली अपने सोशल मीडिया खाते पर अपनी यात्रा का विवरण दे रहे थे, जिसके अनुसार, उनका लक्ष्य कोलंबिया के कार्टाजेना से अर्जेंटीना के उशुआइया तक सबसे तेज साइकिलिंग रिकॉर्ड बनाना था. एक स्थानीय समाचार पोर्टल के अनुसार, साइकिल चालक ने 22 जनवरी को कार्टाजेना से अपनी यात्रा शुरू की और 10,000 किलोमीटर की यात्रा दौरान वह कोलंबिया, पेरू, इक्वाडोर को पार कर चिली से गुजर रहे थे.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दक्षिण अमेरिका की सबसे तेज यात्रा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के माइकल स्ट्रैसर ने बनाया था और उन्होंने 2018 में यह दूरी तय करने में 41 दिन और 41 मिनट लगे थे.

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *