अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि झारखंड और धनबाद में बड़े अवसर हैं और राज्य आने वाले समय में तेजी से आगे बढ़ेगा।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि धनबाद में अदाणी ग्रुप का निवेश जल्द शुरू होगा और कंपनी कई क्षेत्रों में संभावनाएं देख रही है।
IIT ISM धनबाद के कार्यक्रम में गौतम अदाणी ने कहा कि समूह अगले पांच वर्षों में ऊर्जा परिवर्तन क्षेत्र में 75 अरब डॉलर से अधिक निवेश करेगा।
अदाणी ने बताया कि ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन भविष्य का सबसे बड़ा उद्योग बन रहा है और इससे ग्रीन स्टील, ग्रीन फर्टिलाइजर, हाइड्रोजन इकोसिस्टम और बिजली आधारित मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने COP30 रिपोर्ट की आलोचना करते हुए कहा कि भारत का प्रति व्यक्ति CO2 उत्सर्जन दुनिया में सबसे कम है और देश तेजी से ऊर्जा बदलाव की ओर आगे बढ़ रहा है।
