अखिलेश यादव की रैली में बवाल: कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की रैली में हंगामा हो गया। अखिलेश यादव के मंच पर विराजमान होते ही कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई। कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और उन्हें शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। इस घटनाक्रम के दौरान अखिलेश यादव मंच पर बैठकर पूरी स्थिति को देखने के लिए मजबूर हो गए।

घटना तब शुरू हुई जब अखिलेश यादव के आगमन के बाद, मंच के सामने पहुंचने की होड़ में कार्यकर्ता आपस में ही गुत्थम-गुत्था करने लगे। हर कोई स्टेज के करीब आना चाहता था, जबकि पहले से ही लोग अपनी जगह रोककर बैठे हुए थे। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कार्यकर्ताओं ने कुर्सियों को तोड़ते हुए एक-दूसरे पर वार किया। संचालक ने लगातार शांति की अपील की, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।

पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करने के बाद, जनसभा की फिर से शुरुआत की गई, लेकिन तब तक मीडिया के कैमरों में पूरा घटनाक्रम कैद हो चुका था। अखिलेश यादव ने अपनी बातों को सभा में रखा, लेकिन उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थीं।

इससे पहले भी अखिलेश यादव की रैली में हंगामे की खबरें आई हैं। रविवार को संत कबीर नगर में आयोजित रैली में भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बैरीकेडिंग तोड़कर यादव की ओर बढ़ने की कोशिश की थी। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसमें समर्थकों की भीड़ सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अखिलेश की कार के करीब पहुंचती दिखी। समर्थकों ने अखिलेश के साथ फोटो खिंचवाई और रैली स्थल पर लगे माइक्रोफोन, कुर्सियां और कूलर भी नष्ट कर दिए।

यह घटनाएं पार्टी की आंतरिक अनुशासनहीनता को उजागर करती हैं और आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी के लिए गंभीर सवाल खड़े करती हैं। अखिलेश यादव की इन रैलियों में हो रही अराजकता को देखते हुए, पार्टी नेतृत्व को अपने कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *