शहर में मंगलवार की सुबह शीतलहर और बादलों की लुकाछिपी के साथ हुई, न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो तीन वर्षों में इस समय का सबसे कम तापमान माना जा रहा है और सोमवार के 3.3 डिग्री से भी कम है, अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता कम हो गई और यातायात पर असर देखने को मिला, दिन में धूप और बादलों की आंख-मिचौली जारी रही जिसके कारण ठंडक का असर पूरे दिन महसूस हुआ।
मौसम विभाग ने शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि 14 से 17 जनवरी तक येलो अलर्ट लागू रहेगा, विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम में बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और कई स्थानों पर कोहरा और धुंध और घना हो सकता है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरिंदर पाल ने बताया कि फिलहाल तापमान में तेजी से गिरावट जारी है और शीतलहर का असर 17 जनवरी तक बना रह सकता है, ठंड की यह स्थिति जनजीवन पर व्यापक प्रभाव डाल रही है।
कड़ाके की ठंड और लगातार घने कोहरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां दूसरी बार बढ़ा दी हैं, अब सभी स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे जबकि इससे पहले छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ाई गई थीं।
शिक्षा विभाग के अनुसार कक्षा पहली से आठवीं और नॉन बोर्ड कक्षाएं 9वीं और 11वीं फिलहाल फिजिकल मोड में नहीं चलेंगी, शिक्षकों द्वारा पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी और स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे, वहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड कक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9:30 बजे के बाद संचालित होंगी और छुट्टी 3:30 बजे होगी।
विभाग ने स्पष्ट किया कि शिक्षकों व स्टाफ का समय पहले की तरह ही रहेगा और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, प्रशासन के अनुसार फिलहाल बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाना प्राथमिकता है।
