नयी दिल्ली, 12 दिसंबर कांग्रेस ने ‘एक देश, एक चुनाव’ व्यवस्था लागू करने संबंधी विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिये जाने के बाद बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सरकार चुनावी शुचिता पर उठ रहे सवालों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि इस विधेयक को पेश किए जाने के बाद इसे संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा जाना चाहिए।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ को लागू करने संबंधी विधेयकों को मंजूरी दे दी और मसौदा कानून मौजूदा शीतकालीन सत्र में संसद में पेश किए जाने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी के रुख में कुछ बदलाव नहीं हुआ है।
खरगे ने समिति को इस साल 17 जनवरी को पत्र लिखकर ‘एक देश, एक चुनाव’ के विचार का पुरजोर विरोध किया था।
रमेश ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जब विधेयक संसद में पेश किया जाएगा तो इसे संयुक्त समिति के पास भेजा जाए।