दिल्ली: पुराने वाहनों को आज से नहीं मिलेगा तेल, पेट्रोल पंपों पर लगाए गए ANPR, पुलिस की कई टीमें भी तैनात

दिल्ली में पुराने वाहनों को ईंधन देने पर प्रतिबंध शुरू, 350 पेट्रोल पंपों पर लगे ANPR कैमरे

दिल्ली। मंगलवार से राजधानी में 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन देने पर प्रतिबंध लागू हो गया है। वायु प्रदूषण पर लगाम के लिए यह कदम उठाया गया है।

दिल्ली सरकार ने 350 पेट्रोल पंपों पर स्वचालित नंबर प्लेट रीडर (ANPR) कैमरे लगाए हैं, जो ऐसे पुराने वाहनों की पहचान कर चेतावनी हूटर बजाते हैं। इन कैमरों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से संचालित किया गया है।

परिवहन विभाग, दिल्ली पुलिस और यातायात पुलिस की संयुक्त टीमें सुबह 6 बजे से अभियान में लगी रहीं। ऐसे वाहनों को ईंधन देने से इनकार किया जा रहा है और ज़रूरत पड़ने पर मौके पर ही उन्हें जब्त किया जा रहा है।

ढींगरा पेट्रोल पंप के कर्मचारी हृदय राम ने बताया, “हमें ऐसे वाहनों में ईंधन न भरने के स्पष्ट निर्देश हैं। जैसे ही पहचान होती है, हम तुरंत संबंधित टीम को सूचित करते हैं।”

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने 2014 में ऐसे वाहनों पर रोक लगाने का निर्देश दिया था।