टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की कंपनी xAI ने अमेरिका में अपनी एआई क्षमताओं को और मजबूत करते हुए मेम्फिस क्षेत्र के पास तीसरी बिल्डिंग खरीद ली है, इस अधिग्रहण से कंपनी की कंप्यूटिंग क्षमता करीब 2 गीगावॉट तक पहुंच गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क पहले ही मेम्फिस में कोलोसस नाम का एक बड़ा डेटा सेंटर बना चुके हैं, इसके पास ही कोलोसस 2 नाम से दूसरा सेंटर विकसित किया जा रहा है, नई खरीदी गई इमारत इसी दूसरे सेंटर से सटी हुई है।
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि xAI ने मैक्रोहार्ड नाम की तीसरी बिल्डिंग खरीदी है, जिससे एआई मॉडल ट्रेनिंग के लिए जरूरी भारी कंप्यूटिंग पावर उपलब्ध हो सकेगी।
बताया जा रहा है कि एक गीगावॉट बिजली लगभग सात लाख पचास हजार अमेरिकी घरों की खपत के बराबर होती है, ऐसे में 2 गीगावॉट की क्षमता xAI को दुनिया की सबसे बड़ी एआई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शामिल कर देती है।
एलन मस्क पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर बनाने की योजना की बात कर चुके हैं, कोलोसस 2 में भविष्य में एनवीडिया के करीब साढ़े पांच लाख चिप्स लगाए जाने की तैयारी है, जिनकी लागत अरबों डॉलर में आंकी जा रही है।
इसी बीच xAI होल्डिंग्स करीब 230 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर नई फंडिंग जुटाने की कोशिश में है, मस्क के पास कंपनी में लगभग 53 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 अरब डॉलर बताई जा रही है।
मस्क ने हाल ही में विकिपीडिया पर तंज कसते हुए कहा था कि xAI का ग्रोकिपीडिया पारंपरिक ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया से कहीं अधिक व्यापक और सटीक होगा, इसे मानवता को ब्रह्मांड को बेहतर ढंग से समझाने के मिशन से जोड़ा गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि xAI का यह विस्तार एआई सेक्टर में प्रतिस्पर्धा को और तेज करेगा, साथ ही अमेरिका में डेटा सेंटर आधारित टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को भी नई दिशा देगा।
