फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, डॉक्टर के कमरे से 360 किलो विस्फोटक और हथियार बरामद
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने यहां एक डॉक्टर के किराए पर लिए गए कमरे से 360 किलो संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट, AK-56 असॉल्ट राइफल, ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस और विस्फोटक बनाने के रसायन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एंटी-टेरर ऑपरेशन के तहत की गई।
जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी डॉ. आदिल अहमद, जो अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है, को 7 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि फरीदाबाद के धौज गांव में किराए पर लिए गए कमरे में बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार छिपाए गए हैं।
आदिल की निशानदेही पर पुलिस ने कमरे से 14 बैग बरामद किए, जिनमें—
300 किलो अमोनियम नाइट्रेट
AK-56 राइफल
84 कारतूस
2 ऑटोमैटिक पिस्टल
5 लीटर केमिकल
इसके अलावा 48 प्रकार के विस्फोटक और हथियार बनाने के उपकरण भी मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी डॉक्टर ने यह कमरा लगभग तीन महीने पहले किराए पर लिया था और यहां बम बनाने की सामग्री जमा कर रहा था।
इससे पहले भी, डॉ. आदिल के कश्मीर स्थित लॉकर से AK-47 राइफल बरामद की गई थी। पूछताछ के बाद पुलवामा निवासी डॉक्टर मुजाहिल शकील को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत केस दर्ज किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस नेटवर्क के हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, यूपी और गुजरात से जुड़े तारों की गहराई से जांच कर रही हैं।
