गूगल ने भारत में लॉन्च किया नया एआई प्लस प्लान जानें फीचर्स

गूगल ने बुधवार को घोषणा की कि कंपनी ने भारत में नया गूगल एआई प्लस प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह प्लान उपयोगकर्ताओं को लेटेस्ट एआई मॉडल्स और क्रिएटिव फीचर्स के साथ बेहतर अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है।

गूगल ने बताया कि एआई प्लस प्लान उपयोगकर्ताओं को उत्पादकता बढ़ाने और क्रिएटिव कार्यों के लिए पावरफुल एआई टूल्स का एक्सेस एक किफायती कीमत पर उपलब्ध कराता है। यह प्लान भारत में 399 रुपये प्रति माह की कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि नए सब्सक्राइबर्स इसे शुरुआती छह महीनों तक 199 रुपये में ले सकेंगे।

प्लान में उपयोगकर्ताओं को जेमिनी ऐप में जेमिनी 3 प्रो मॉडल का अधिक एक्सेस मिलेगा, जिसे कंपनी ने अपना सबसे इंटेलिजेंट एआई मॉडल बताया है। इसके अलावा लेटेस्ट इमेज जेनरेशन और एडिटिंग मॉडल नैनो बनाना प्रो का उपयोग करने की सुविधा भी दी जाएगी।

जेमिनी ऐप में वीडियो जेनरेशन और फ्लो टूल्स का एक्सेस भी शामिल है। उपयोगकर्ता जीमेल और गूगल डॉक्स में जेमिनी का इस्तेमाल कर अपने काम को और प्रभावी बना सकेंगे।

कंपनी ने कहा कि प्लान में डीप रिसर्च और एनालिसिस के लिए विस्तृत सुविधाएं उपलब्ध होंगी और फोटोज, ड्राइव व जीमेल में 200 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा। विशेष बात यह है कि उपयोगकर्ता यह लाभ अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ भी साझा कर सकेंगे।