खालिदा जिया वीजा के वास्ते आवेदन के सिलसिले में अमेरिकी दूतावास पहुंची

‘डेली स्टार’ अखबार की खबर है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के सूत्रों के मुताबिक खास इलाज के सिलसिले में 79 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री के विदेश जाने के लिए सारे जरूरी इंतजाम कर लिये गये हैं।

बीएनपी की मीडिया शाखा के सदस्य सयरूल कबीर खान ने बताया कि बीएनपी प्रमुख अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के वास्ते अपने अंगुलियों का निशान देने के लिए दोपहर अपने गुलशन कार्यालय से अमेरिकी दूतावास गयीं।

उनकी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि अगले महीने जिया के ब्रिटेन जाने की संभावना है जहां से वह उच्च स्तर के उपचार के वास्ते अमेरिका या जर्मनी जा सकती हैं ।

वह कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं, जिनमें लीवर सिरोसिस, हृदय, फेफड़े, किडनी और आंख की समस्याएं शामिल हैं।

बांग्लादेश उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के एक मामले में जिया को बुधवार को बरी कर दिया। निचली अदालत ने इस मामले में उन्हें सात साल के कैद की सजा सुनायी थी।

छह अगस्त को ढाका में सत्ता परिवर्तन के बाद जिया को बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के आदेश पर पूरी तरह मुक्त कर दिया गया।

वह मार्च, 1991 से मार्च, 1996 तक और फिर जून 2001 से अक्टूबर 2006 तक देश की प्रधानमंत्री थीं।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *