महंगाई की मार: अमूल दूध की कीमतों में वृद्धि

आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ती नजर आ रही है। अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए दूध की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), जो अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करता है, ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है।

3 जून 2024 से लागू नई कीमतें

यह बढ़ी हुई कीमतें देश भर के सभी बाजारों में 3 जून 2024 से प्रभावी होंगी। GCMMF के अनुसार, दूध के ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में वृद्धि के चलते यह कदम उठाया गया है। उन्होंने अपने बयान में बताया कि 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का मतलब एमआरपी में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी है, जो औसत खाद्य महंगाई से काफी कम है। फरवरी 2023 से अब तक अमूल ने प्रमुख बाजारों में ताजा पाउच दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की थी।

किसानों को मिलेगा लाभ

GCMMF ने अपने बयान में बताया कि उनके मेंबर यूनियनों ने पिछले एक साल में किसानों की कीमत में लगभग 6-8 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अमूल की नीति के तहत मिल्क और मिल्क प्रोडक्ट्स के लिए कंज्यूमर्स द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये का लगभग 80 पैसा मिल्क प्रोड्यूसर्स को दिया जाता है। इस मूल्य संशोधन से मिल्क प्रोड्यूसर्स के लिए दूध की कीमतें बनाए रखने और उन्हें अधिक दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

नई दरें

  • अमूल गोल्ड 500 एमएल: 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये
  • अमूल गोल्ड 1 लीटर: 64 रुपये से बढ़कर 66 रुपये
  • अमूल ताजा 500 एमएल: 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये
  • अमूल शक्ति 500 एमएल: 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये

इस वृद्धि के बाद आम आदमी की जेब पर और बोझ बढ़ने की संभावना है, जबकि दूध उत्पादक किसानों को इसका फायदा मिलेगा।

4o

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *