नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 25 दिसंबर से शुरू करेगा कमर्शियल उड़ानें

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे से अपने कमर्शियल ऑपरेशंस की शुरुआत करेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने मंगलवार को बताया कि पहले दिन कुल 23 विमान यहां से उड़ान भरेंगे और लैंड करेंगे।

एयरपोर्ट की ओर से जारी जानकारी में कहा गया कि ऑपरेशन के पहले महीने में एनएमआईए हर दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे चालू रहेगा। इस अवधि में एयरपोर्ट प्रति दिन 23 शेड्यूल उड़ानों को संभालेगा और अधिकतम 10 फ्लाइट मूवमेंट प्रति घंटा की क्षमता रखेगा।

कमर्शियल ऑपरेशन का पहला दिन इंडिगो की उड़ान 6E460 से शुरू होगा, जो सुबह 8 बजे बेंगलुरु से एनएमआईए पहुंचेगी। इसके बाद इंडिगो की उड़ान 6E882 सुबह 8:40 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी, जो इस एयरपोर्ट से पहली आधिकारिक कमर्शियल प्रस्थान उड़ान होगी।

एयरपोर्ट ने बताया कि ऑपरेशन शुरू होते ही इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अकासा एयर नवी मुंबई को देश के 16 शहरों से जोड़ेंगी।

फरवरी 2026 से एनएमआईए 24×7 ऑपरेशन शुरू कर देगा, जिसके बाद यहां से प्रतिदिन करीब 34 उड़ानें संचालित होंगी।

एयरपोर्ट वर्तमान में सभी संबंधित एजेंसियों—सुरक्षा एजेंसी और एयरलाइन पार्टनर्स—के साथ मिलकर ऑपरेशनल रेडीनेस एंड एयरपोर्ट ट्रांसफर (ORAT) ट्रायल कर रहा है।

एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए CISF को आधिकारिक रूप से 29 अक्टूबर 2025 से तैनात कर दिया गया है।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्टूबर 2025 को किया था। यह एयरपोर्ट अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL), मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) और सिडको के बीच एक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) है।

एनएमआईए में अदाणी ग्रुप की 74% हिस्सेदारी, जबकि सिडको की 26% हिस्सेदारी है।