PhonePe ने शिवनाथ ठुकराल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया।

वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी PhonePe ने मेटा के पूर्व कार्यकारी शिवनाथ ठुकराल को तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक नीति एवं सरकारी मामलों का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि मेटा में प्रौद्योगिकी एवं वित्तीय समावेश पर नियामक रणनीति का नेतृत्व करने वाले ठुकराल अब PhonePe की नीतिगत भागीदारी एवं रणनीतिक पहलों का नेतृत्व करेंगे।

वह PhonePe की नेतृत्व दल का हिस्सा होंगे और सह-संस्थापक समीर निगम तथा राहुल चारी के अधीन काम करेंगे।

निगम ने कहा, ‘‘ हम शिवनाथ के फोनपे दल में शामिल होने से खुश हैं। उनके पास सार्वजनिक नीति, नियामक ढांचे और रणनीतिक वकालत का समृद्ध अनुभव एवं गहरी समझ है।’’

ठुकराल ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (बीआईएफ), यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) जैसे विभिन्न उद्योग संघों का हिस्सा हैं।