राजस्थान सरकार ‘वैश्विक निवेश सम्मेलन-2024’ के तहत निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करने को लेकर अगले सप्ताह नयी दिल्ली में दो दिवसीय प्रचार-प्रसार और बैठकें करेगी।
यह बैठकें 30 सितंबर और एक अक्टूबर को आयोजित होगा। इसमें राज्य सरकार की अगुवाई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे।
प्रदेश सरकार ने बयान जारी कर कहा कि पहले दिन 30 सितंबर को मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का प्रतिनिधिमंडल चुनी हुई कंपनियों के चेयरमैन/मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) से मुलाकात करेगा। अगले दिन यानी एक अक्टूबर को राज्य सरकार का प्रतिनिधिमंडल दो कार्यक्रमों में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के शीर्ष अधिकारियों और विभिन्न देशों के राजनयिकों को राज्य में मौजूद निवेश अवसरों की जानकारी देगा।
तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश सम्मेलन-2024’ आगामी नौ दिसंबर से जयपुर में होगा।