नयी दिल्ली, 13 फरवरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की ‘रास्ते से हट जाओ’ वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत के लोगों ने कांग्रेस को ‘सरकार से बाहर निकलने’ पर मजबूर कर दिया।
सीतारमण राज्यसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब दे रही थीं। इस दौरान उन्होंने चिदंबरम पर उनकी उस टिप्पणी के लिए निशाना साधा, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार को मुख्य आर्थिक सलाहकार की सलाह का हवाला देते हुए सरकार पर हमला किया था।
चिदंबरम ने कहा था कि शुक्र है कि मुख्य आर्थिक सलाहकार ने आर्थिक सर्वेक्षण की प्रस्तावना में स्पष्ट और बेबाक बात कही है और समझदारी भरी सलाह दी कि ‘रास्ते से हट जाइए’ और ‘विनियमन हटाइए।’
उन्होंने कहा था कि मुख्य आर्थिक सलाहकार ने सुधार के लिए जमीनी स्तर पर विनियमन हटाने और संरचनात्मक सुधारों की सिफारिश की है, लेकिन वित्त मंत्री ने इसके उलट रास्ता अपनाया।
सीतारमण ने पलटवार करते हुए कहा, “भारत के लोगों ने उन्हें (कांग्रेस को) सरकार से बाहर कर दिया है। भारत के लोगों ने उन्हें शासन से बाहर कर दिया है।”
उन्होंने चिदंबरम और उनकी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां तक कि 1947 में महात्मा गांधी ने भी कांग्रेस पार्टी को समाप्त करने की सलाह दी थी, इसके बावजूद वे अभी भी भारत के राजनीतिक क्षेत्र में बने हुए हैं।
कामकाज का जिक्र करते हुए सीतारमण ने कहा कि जहां तक मोदी सरकार की बात है, तो प्रधानमंत्री ने बार-बार कहा है कि उनकी सरकार लालफीताशाही के खिलाफ है और उद्योग के लिए ‘रेड कार्पेट’ बिछाने के पक्ष में है।
उन्होंने कहा, “… 1,550 गैरजरूरी कानूनों को समाप्त कर दिया गया है। 40,000 अनावश्यक अनुपालन हटा दिए गए हैं और इनसे सहूलियत बढ़ी है।”
सीतारमण ने कहा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार स्वतंत्र हैं और समूचे राष्ट्र के लिए सुझाव देते हैं।
उन्होंने कहा, “मैं भी चाहती हूं कि राज्य सरकारें पुराने पड़ चुके कानूनों को हटाने के इस रास्ते का अनुसरण करें, बाहर निकलें… मैं चाहती हूं कि पूर्व वित्त मंत्री कांग्रेस सरकारों को सुझाव दें। आप लोगों को परेशान न करें। वे उद्यमी बनना चाहते हैं। वे बढ़ना चाहते हैं।”
वित्त मंत्री ने कहा कि यह मोदी सरकार ही थी जो जन विश्वास कानून लाई, एंजेल टैक्स को समाप्त कर दिया, ताकि स्टार्टअप काम कर सकें।
सीतारमण ने चिदंबरम के उन सुझावों को भी खारिज कर दिया कि बजट में विदेश मंत्रालय के आवंटन में कटौती की गई है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्य जया बच्चन के इन आरोपों का भी जवाब दिया कि फिल्म उद्योग को सरकार द्वारा समर्थन नहीं दिया गया है।
सीतारमण ने कहा कि सरकार ने फिल्म उद्योग के लिए बड़े कदम उठाए हैं, जिनमें ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स) 2025 की मेजबानी भी शामिल है।
उन्होंने कहा, “भारत एक से चार मई 2025 तक मुंबई में पहले वेव्स आयोजन की मेजबानी करेगा, जो दुनिया भर के मीडिया सीईओ, मनोरंजन जगत की हस्तियों और रचनात्मक लोगों को एक मंच पर लाएगा।”