“स्पेस वॉर की धमकी! ‘गोल्डन डोम’ देख भड़का तानाशाह, बोले– अब अंतरिक्ष में न्यूक्लियर जंग?”

ट्रंप का ‘गोल्डन डोम’ प्लान: अंतरिक्ष से न्यूक्लियर जंग की आशंका, नॉर्थ कोरिया-चीन भड़के

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ‘गोल्डन डोम मिसाइल शील्ड’ योजना का ऐलान किया है, जिसका मकसद हर दिशा—जमीन, समंदर और अंतरिक्ष—से आने वाली मिसाइलों को नष्ट करना है। इसके लिए शुरुआत में 25 अरब डॉलर का बजट तय हुआ है, जो 175 अरब डॉलर तक जा सकता है।

ट्रंप के मुताबिक, यह सिस्टम अमेरिका की सुरक्षा और भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। इस प्रोजेक्ट की कमान यूएस स्पेस फोर्स के जनरल माइकल गुएटलिन को दी गई है। कनाडा ने भी सहयोग में रुचि दिखाई है।

नॉर्थ कोरिया और चीन ने इस योजना को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।उत्तर कोरिया का आरोप है कि अमेरिका अंतरिक्ष का सैन्यीकरण कर रहा है और इससे परमाणु युद्ध की संभावना बढ़ रही है। चीन और पहले रूस ने भी इसी तरह की चिंता जताई थी।

‘गोल्डन डोम’ नाम इजरायल के ‘आयरन डोम’ से प्रेरित है और यह भविष्य में अमेरिका का स्पेस-बेस्ड डिफेंस कवच बन सकता है।