ओम बिरला बने लोकसभा के नए स्पीकर

एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला को लोकसभा का नया स्पीकर चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें आसन तक पहुंचाया और पदभार ग्रहण कराया।

स्पीकर का चुनाव

  • ध्वनि मत से चुने गए: ओम बिरला को ध्वनि मत से लोकसभा का स्पीकर चुना गया।
  • बधाइयों का तांता: पीएम मोदी, राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई सांसदों और नेताओं ने उन्हें बधाई दी।

नेताओं की प्रतिक्रियाएं

  • अखिलेश यादव: “मैं लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बहुत बधाई देता हूं। इस पद पर बैठना एक गौरवशाली परंपरा है। लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सांसद और दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की जिम्मेदारी है।”
  • राहुल गांधी: “मैं आपके सफल चुनाव के लिए बधाई देता हूं कि आप दूसरी बार चुने गए हैं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है, और आप उस आवाज के अंतिम मध्यस्थ हैं। हम चाहेंगे कि सदन लगातार और अच्छे से चले, और विपक्ष की आवाज को प्रतिनिधित्व मिले।”
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: “यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में यह पद आपको मिला है। हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।”

पदभार ग्रहण

  • पदभार ग्रहण समारोह: 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ आसन तक पहुंचे।

ओम बिरला को लोकसभा का नया स्पीकर चुने जाने पर पूरे सदन में खुशी की लहर है। सभी नेताओं ने उनके नेतृत्व में सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने की उम्मीद जताई है।

4o

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *